इंसानियत

इंसानियत

ना जियो धर्म के नाम पर,
नाम मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है, धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर |

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

सलामी

सलामी

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं |
“जय हिन्द जय भारत”

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।